आरबी अस्पताल चतरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 200 लोगों की हुई जाँच: निदेशक जीएस राजू एवं विनय ।


चतरा : आरबी अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 200 से अधिक लोग जाँच के लिए पहुँचे। ह्रदय-छाती एवं गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डॉ. आदिल शाह, मधुमेह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इरफान और आरबी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. टी. थॉमस ने शिविर में मरीजों का उपचार किया।चिकित्सकों ने जाँच के बाद अस्पताल में 15 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन भी किया। स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयाँ भी दी गईं। अस्पताल के निदेशक जीएस राजू एवं विनय कुमार केसरी ने बताया कि अस्पताल में आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें 200 से अधिक लोगों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि चतरा में आरबी अस्पताल द्वारा समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाकर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है। ताकि जो मरीज इलाज के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं, उनका इलाज चतरा में ही हो सके। उन्होंने बताया कि आरबी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत सामान्य मरीजों के लिए भी इलाज की व्यवस्था है। आयुष्मान योजना के तहत सरकार ने सामान्य मरीजों के लिए पाँच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में ही मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है।