Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, December 25, 2024
Chatra News

एक देशी पिस्टल के साथ चार युवा गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा सदर थाना पुलिस ने एक देशी पिस्टल के साथ चार युवा गिरफ्तार यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने अपने प्रेस वार्ता में दी उन्होंने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि छोटकी देवरिया स्थित बब्लु याद के घर में कुछ लड़के पिस्टल के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने का प्लानिंग बना रहे है। उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा उक्त छोटकी देवरीया स्थित बब्लु यादव के पर छापामारी कर तीन अभियुक्तों को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कांड सं0 298/23 के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रदिप यादव पिता राजेन्द्र यादव सा0 दुधारी थाना सदर जिला चतरा को भी छापामारी कर उसके घर से पकड़ा गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्त में आदित्य यादव, पिता मुन्नी यादव सा0 सजना, बब्लु यादव पिता बैजु यादव सा0 छोटकी देवरिया, श्रवण प्रजापति उर्फ कारू प्रजापति, पिता मनोज प्रजापति सा0 बरैनी, प्रदीप यादव पिता राजेन्द्र यादव सा0) दुधौरी सभी थाना सदर, जिला चतरा के रहने वाले हैं इनके पास एक देशी पिस्टल बरामद किया गया!छापामारी दल में पु०नि० सह थाना प्रभारी शिवप्रकाश कुमार, पु0अ0नि0 श्रीराम कुमार पंडित
एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Response