


चतरा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरे चतरा जिले में अफीम कारोबारियो एवं उसके खरीद बिक्री करने वालो तस्करों के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलावाया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सुचना मिली कि रेगनियातरी, भुइयांडीह, जोरी होते हुए इंटरगंज की ओर तीन स्कार्पियो में अवैध डोडा लोड कर तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा है. उक्त सुचना के सत्यापन एवं अग्रतर कारवाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी हटरगंज के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया विशेष छापमारी दल द्वारा डोभी चतरा मुख्य मार्ग पर ग्राम, भोंदल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीन स्कार्पियो मे 16 प्लास्टिक के बोर में करीब 300 किलोग्राम अवैध डोडा को जप्त किया गया साथ ही मौकाए वारदात से चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में तस्करों के द्वारा बताया गया है की उक्त अवैध डोडा एवं डोडा चूर्ण जमुनियातरी से खरीद कर चौपारण की तरफ बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था. इस सम्बन्ध में हंटरगंज थाना काण्ड संख्या 157 / 23 दर्ज किया गया. काण्ड में वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु छापामारी किया जा रहा है. भारी मात्रा में अवैध डोडा की बरामदगी चतरा जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से विभिन्न कंपनी के चार मोबाइल व तीन स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबरJH13J-1867 व JH13F 9486 व BR01PN-3654 और 16 बोरी में करीब 300 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों में
राकेश कुमार पिता भरत सिंह बानसिंह थाना जोरी जिला, शम्भू कुमार पिता गामा प्रसाद ठठेरा बानसिंह थाना जोरी, सत्यम कुमार पिता गोपाल सिंह जोरी बस स्टैंड शिव मंदि व गोलू चौधरी पिता मोहन चौधरी जोरी मास्टर मोहल्ला दोनों थाना वशिष्ठनगर जिला चतरा का रहने वाला है वहीं छापामारी दल में शामिल अभिषेक पाण्डेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी हंटरगंज, पु. नि. प्रमोद पाण्डेय, हंटरगंज अंचल,थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी पु. अ. नि. कृष्णा कुमार,स.अ.नि. बिनोद कुमार तिवारी,पु. अ. नि नितेश कुमार दुबे,सहायक आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार एवं अजीत कुमार 08. आई आर बी के जवान चीक बड़ाइक एवं आरक्षी पंकज कुमार शामिल थे