

हजारीबाग | जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पेलावल ओपी पुलिस ने गुरुवार सुबह छड़वा डैम क्षेत्र में छापामारी कर 2.7 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया, जो इस खेप को लुधियाना (पंजाब) ले जाने की तैयारी में थे।हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि छड़वा डैम के पास अफीम की खरीद-बिक्री होने वाली है। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापामारी कर ट्रक (PB10HG 0296) व तीन मोटरसाइकिलों को जब्त किया। तलाशी के दौरान 2.7 किलो अफीम और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।गिरफ्तार आरोपियों में संदीप कुमार (28, गिद्धौर, चतरा), मोहम्मद जाहिद आलम (29, गिद्धौर, चतरा; वर्तमान पता – रांची), मोहम्मद सहजाद उर्फ सोनू (35, चतरा; वर्तमान पता – रांची), और मंजीत सिंह (55, लुधियाना, पंजाब) शामिल हैं। सभी ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।इस संबंध में कटकमसांडी (पेलावल) थाना कांड संख्या 219/25, दिनांक 23.10.2025 के तहत एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को जिले में नशे के नेटवर्क पर बड़ी चोट बताया और कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।