Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
अपराध

210 लीटर महुआ शराब, छः चोरी के मोटर साईकिल के साथ चार गिरफ्तार,फरार तस्कर और चोर बहुत जल्द होगें सलाखों के पीछे= एसडीपीओ अविनाश कुमार

चतरा एसपी राकेश रंजन को लगातार मिल रही सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना क्षेत्र के झारखंड बिहार सीमावर्ती थानान्तर्गत ग्राम जबड़ा में अवैध महुआ देशी शराब निर्मित कर चोरी के मोटरसाईकिल से ड्राई स्टेट बिहार में खपाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के सत्यापन को लेकर हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी के नृतित्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम के द्वारा छापामारी के क्रम में ग्राम खजुरिया स्थित करैली बार आहर के पास से चार व्यक्तियों को छः मोटरसाईकिल पर लोड करीब 210 लीटर अवैध महुआ शराब सहित रंगे हाथों पुलिस पकड़ने में सफल रही।
उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ कार्यलय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अविनाश कुमार मीडिया को दे रहे थे।
श्री कुमार ने मीडिया को बताया की पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जबडा से अवैध महुआ शराब निर्मित कर करैली बार आहर के पास लाया जाता है जहां से बिहार से में अवैध महुआ शराब को चोरी के मोटरसाईकिल पर लेकर ड्राई स्टेट बिहार में शराब खपाया जाता है। उन्होंने ने आगे बताया की फरार तस्कर और मोटरसाइकिल चोर बहुत जल्द होगें सलाखों के पीछे।
इस संदर्भ इंटरगंज थाना कांड सं0 129/23 दर्ज किया गया है तथा अवैध महुआ देशी शराब तस्करी करने वाले नामजद फिरार चल रहे है के विरुद्ध लगातर छापामारी किया जा रहा है। गिरफ्तार तस्करों के पास से
मोटरसाईकिल
न०BROZAW-1396,
मोटरसाईकिल न० BR02P 8710,
काला रंग का स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल न०
BROZAU 7250,
लाल एंव सिल्वर रंग का मोटरसाईकिल न० BR03J-2249,
काला रंग का हिरो होंडा साईन मोटरसाईकिल न० BROZAQ 6686,
काला रंग का प्लसर मोटरसाईकिल सं0 BR02EK 3018,एक एन्ड्रॉड मोबाईल महुआ देशी शराब करीब 210 लीटर, जब्त किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर इन्द्रेश चौधीर उम्र 21 वर्ष पिता महेन्द्र चौधरी,
विनय कुमार उम्र 21 वर्ष पिता विला चौधरी दोनो ग्राम बिगाही थाना परइया जिला गया (बिहार), बिरेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष पिता स्व0 नरेश सिंह ,संदीप सिंह उम्र 25 वर्ष पिता बैजू सिंह दोनो ग्राम जबडा थाना हंटरगंज जिला चतरा के रहने वाले हैं।
छापामारी टीम में
थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, एसआई नितेश कुमार दूबे,एवं थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Response