Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

1997 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने मनाया होली मिलन समारोह,नए संकल्प के साथ एक दूसरे को साथ देने व सहयोग करने को हुए वचनबद्ध

गिद्धौर/चतरा: सदर प्रखंड के लक्षणपुर डैम परिसर में शनिवार को प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के 1997 मैट्रिक बैच के पूर्वती छात्राओं का गेट टूगेदर एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से शुरू की गई। इसके पश्चात विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा परीचर्चा आयोजित किया गया। इस क्रम में छात्राओं ने नए संकल्प के साथ एक दूसरे को साथ देने व सहयोग करने की वचनबद्धता दोहराई। जबकि प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।कार्यक्रम के पश्चात स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिया।जबकि कार्यक्रम के अंत में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई भी दिया। कार्यक्रम में दिलीप कुमार सिन्हा,राजेश कुमार कुशवाहा,अनिल कुमार, रविंद्र सोनी,लक्ष्मण दांगी,पोखन राम,कृष्णा पांडेय,विनय कुमार, आशीष कुमार पांडेय,वकील राम, रेखा कुमारी,बबीता कुमारी, रिंकी कुमारी,प्रमिला कुमारी, प्रदीप ठाकुर,उमेश कुमार,अर्जुन यादव सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Response