Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, December 26, 2024
Chatra News

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने लावालौंग प्रखंड क्षेत्र का किया दौरा ग्रामीणों से मांगा परामर्श

लावालौंग/चतरा : झारखंड राज्य के कांग्रेस पार्टी के पूर्व ग्रामीण विकास सह श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री केएन त्रिपाठी ने लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों तथा कई गावों का दौरा किया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ नेता सह कार्यकर्ता विद्यासागर पाठक ने बताया कि केएन त्रिपाठी विकास परामर्श यात्रा के तहत क्षेत्र का दौरा किया है। इसके तहत सर्वप्रथम केएन त्रिपाठी अति सुंदुरवर्ती पंचायत रिमी पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही बिजली,सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मंधनिया,लावालौंग, कोलकोले, लमटा, हेडुम एवं कटिया पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अभी पूर्ण रूप से चुनावी दावे नहीं करूंगा। लेकिन चुनाव से पूर्व क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर इसके समाधान का हर संभव प्रयास करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से विकास एवं चुनावी परामर्श भी मांगे। इसके दूसरे दिन भी पूर्व मंत्री के कार्यकर्ताओं तथा उनके नजदीकियों ने लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू डाक बंगला में बैठक कर पच्चीस(25)सक्रिय कार्यकर्ताओं का चयन कर चुनावी रणनीति तैयार की। मौके पर उनके साथ वरिष्ठ नेता पांडेय प्रदीप शर्मा, मोजाहिद आलम,प्रमोद तुरी,मुकेश यादव,अवधेश यादव,मो० अताउल्लाह अंसारी, कोलकोले उपमुखिया नौशाद आलम, डेगन साहु, रामजतन तूरी, विजय यादव,समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

सावादाता, मो० साजिद

Leave a Response