लोकसभा आम चुनाव-2024 के सफल संचालन हेतु मतदान प्रक्रिया एवं ई0भी0एम0 संचालन से संबंधित मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।
Chatra : भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री रमेश घोलप के निर्देशानुसार प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा चतरा जिलान्तर्गत केन्द्र सरकार/केन्द्रीय लोक उपक्रम/राज्य सरकार के विभागों/कार्यालयों के पदाधिकारियों/कर्मियों को लोक सभा आम चुनाव-2024 के सफल संचालन हेतु मतदान प्रक्रिया एवं ई0भी0एम0 संचालन से संबंधित मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कला भवन चतरा कॉलेज चतरा में आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चतरा जिले के सभी प्रखण्ड एवं कोल्ड फिल्ड एरिया के पिठासीन पदाधिकारियों को दिनांक-05.04.2024 से प्रथम पाली 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित की थी। दिनांक-05.04.2024 को प्रथम पाली में लगभग 560 पिठासीन पदाधिकारी प्रशिक्षण लिए वहीं द्वितीय पाली में लगभग 513 पिठासीन पदाधिकारी ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।आज दिनांक 06.04.2024 को चतरा जिले के सभी प्रखण्ड एवं कोल्ड फिल्ड एरिया के प्रथम मतदान पदाधिकारियों का कला भवन चतरा कॉलेज चतरा में प्रथम पाली 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक लगभग 560 प्रथम मतदान पदाधिकारी एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक लगभग 513 प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बताते चले कि चतरा जिले के सभी प्रखण्ड एवं कोल्ड फिल्ड एरिया से कला भवन चतरा कॉलेज चतरा में द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को दिनांक-08.04.2024 एवं 09.04.2024 को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।