अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम हेतु अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न,अवैध खनन, परिवहन व भंडारण कर्ता के विरुद्ध बनाया गया एक्शन प्लान


चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास की अध्यक्षता में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम हेतु अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी अंचल अधिकारी सिमरिया अनुमंडल,सभी थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय NGT न्यायादेश के अनुसार मानसून सत्र दिनांक 10 जून, 2023 से 15अक्टूबर, 2023 तक की अवधि में राज्यान्तर्गत नदीघाटो से बालू का उठाव पूर्णतः प्रतिबंधित है। अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स के सभी सदस्य यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण ना हो इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी रखें। आगे उन्होंने कहा आए दिन नदी घाटों से अवैध रूप से बालू के उठाव की शिकायत प्राप्त हो रही है। प्राप्त शिकायत के विरुद्ध एक्शन प्लान बनाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ पिपरवार एवं टंडवा क्षेत्र में कोल वाहनों से हो रहे प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी औचक जांच अभियान चलाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी, सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।