Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
अपराध

मुंशी  की हत्‍या में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार,एसजेएमएम के नाम पर पर्चा फेका था

लातेहार : उलगड़ा गांव के औरंगा नदी पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी (नाईट गार्ड) बाल गोविंद साहु के हत्‍या में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस मुख्‍यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. उन्‍होने बताया कि विगत 26 दिसंबर को बालगोविंद साहु की टांगी से निर्मम हत्‍या पुल निर्माण स्‍थल पर कर दी गयी थी. इस घटना में अज्ञात अपराधियों ने झारखंड संघर्ष जनशक्ति मोर्चा (एसजेएमएम) के लेटर पैड पर पर्चा लिख कर घटना की जिम्‍मेवारी संगठन के प्रदीप सिंह के द्वारा लिया गया था.मृतक के पुत्र प्रदीप साहू ने इस संबंध में लातेहार थाना में कांड संख्‍या 211/24 दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्‍व में एसआईटी का गठन किया गया . अनुसंधान के क्रम में तीन जनवरी को इस कांड में संलि‍प्‍त पांच लोगों को भूसूर ग्राम के पिपरागढ़ा केंदुवाही से गिरफ्तार किया गया. पांचों में बालगोविंद साहु की हत्‍या में शामिल होने की बात स्‍वीकार की. उन्‍होने बताया कि प्रदीप गंझू उर्फ प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप जी (चंदवा) के साथ लेवी हेतु क्षेत्र में दहशत फैलाने के उदेश्‍य से एसजेएमएम के नाम पर पर्चा फेंक कर बालगोविंद साहु की हत्‍या कर दी थी. गिरफ्तार आरोपियों में भुनेश्‍वर सिंह उर्फ अंकित (21), रमेश सिंह (24), छोटे लाल उरांव (27), रामचंद्र उरांव (24) और सनोज उरांव (23) का नाम शामिल है. उनके पास से तीन भरठुआ, दो मोबाइल व हत्‍या में प्रयुक्‍त एक टांगी बरामद किया गया है. इस छापेमारी में एसडीपीओ अरविंद कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े, पुअनि भागीरथ पासवान, मनोज कुमार, रामाकांत गुप्‍ता, राहुल सिन्‍हा, सुरेंद्र कुमार महतो, विक्रांत कुमार उपाध्‍याय, सअनि नागेश्‍वर महतो, संतोष कुमार, मनीष राय व अरविंद तिवारी के अलावा लातेहार थाना के सशस्‍त्र बल के जवान, सैट-1 के जवान व तकनीकि शाखा के पुलिस कर्मी शामिल थे.

Leave a Response