फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) के लिए प्रथम जिला समन्वय समिति सह डीटीएफ बैठक आयोजित


चतरा जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 तक चलाए जाने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान की सफल रूपरेखा तैयार करने हेतु प्रथम जिला समन्वय समिति सह जिला टास्क फोर्स (DTF) की बैठक का आयोजन उपविकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में किया गया।
बैठक के प्रमुख बिंदु एवं निर्देश
बैठक में उपविकास आयुक्त ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि फाइलेरिया उन्मूलन के इस महाअभियान में दवा वितरण, जन-जागरूकता अभियान एवं सभी संबंधित विभाग सहयोग को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने शिक्षा, पंचायती राज, कृषि, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस आदि विभागों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
तकनीकी प्रस्तुति एवं रणनीति
सिविल सर्जन चतरा डॉ. जगदीश प्रसाद ने जिले में फाइलेरिया की वर्तमान स्थिति और आगामी अभियान की तैयारियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। WHO के स्टेट VBD कोऑर्डिनेटर डॉ. अभिषेक पॉल एवं जिला VBD कंसल्टेंट श्री अभिमन्यु कुमार ने दवा वितरण की रणनीति, चुनौतियाँ, एवं सफल क्रियान्वयन के उपाय साझा किए।
पिरामल फाउंडेशन द्वारा इंटरडिपार्टमेंटल ओरिएंटेशन योजना पर प्रस्तुति दी गई।
समन्वय पर बल
उपविकास आयुक्त ने पिरामल फाउंडेशन को निर्देशित किया कि वे जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि कार्यक्रम और अधिक प्रभावी रूप से संचालित किया जा सके।
उपविकास आयुक्त का संदेश
फाइलेरिया उन्मूलन एक सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी विभागों के सहयोग और जनभागीदारी से ही हम चतरा को फाइलेरिया मुक्त बना सकते हैं। आगामी अभियान को प्रभावी बनाकर शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जाए।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, WHO स्टेट VBD कोऑर्डिनेटर डॉ. अभिषेक पॉल, जिला VBD कंसल्टेंट श्री अभिमन्यु कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, तथा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, जेएसएलपीएस, कृषि विभाग, पिरामल फाउंडेशन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विकास भागीदार उपस्थित रहे।
*