Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,सारा सामान जलकर राख,लाखों रुपया का हुआ नुकसान

Chatra : कुंदा थाना क्षेत्र के मरगड़ा पंचायत के अंतर्गत गेंदरा गांव में किराना दुकान में शनिवार की शाम अचानक आग लग जाने से लाखों रुपया की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। किराना दुकान के संचालक सपिंदर गंझू ने बताया कि हर रोज की तरह दुकान खोलकर चला रहे थे। तभी अचानक शाम को आग लग गई। दुकान में रखे पेट्रोल की डब्बा में आग लगी तो आग की लपटों को देख होस उड़ने लगे। दुकान संचालक ने आग उड़ती लपेट को देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने की काफी कोशिश किया गया लेकिन तब तक आग इतनी तेजी से बढ़ गया था कि दुकान में रखें सारा सामान जलकर राख हो गया।किनारा दुकान के संचालक के कहना कि इस आग लगी में पाँच लाख के नुकसान हुवा है जिसकी भरपाई नहीं कर पायेंगे।

Leave a Response