उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आईडीए-एमडीए 2023 की समीक्षा की गई।जिले में 10 से 25 अगस्त तक चलाए जा रहें हैं फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम



चतरा समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आईडीए-एमडीए 2023 की तैयारी को लेकर बैठक की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्य की प्राप्ति करने को लेकर अभियान में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया। जिला वीबीडीसी अभिमन्यु कुमार ने जानकारी दिया कि चतरा जिला में 10 अगस्त से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चल रहा है। इसमें 10 अगस्त को बूथ स्तर पर कार्यक्रम किया गया है। उस दिन सभी महत्वपूर्ण जगहों पर बूथ लगाकर लोगों को दवा का सेवन कराया गया। इसके बाद 11 से 25 अगस्त तक घर घर जाकर आम लोगों को दवा का सेवन करा रही है ।अभी तक चतरा जिला में 71 प्रतिशत लोगो को दवा का सेवन कराया जा चुका है। चतरा जिला की लक्षित आबादी 1098283 है इसके विरुद्ध कल तक 779780 लोगो को दवा का सेवन करा दिया गया है।बचे हुए 4 दिनों में लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा।
उक्त बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद , समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनी कुमारी नगर परिषद चतरा से पीईओ प्रतिभा रानी, सिटी मिशन मैनेजर पिंकी सिन्हा,सभी एमओआईसी, बीपीएम,एमटीएस, डीईओ मलेरिया श्री रंजित मिश्रा, FLA प्रदीप कुमार समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।