Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

दो अलग अलग प्रखंडों के कृषक मित्रों ने लावालौंग में किया बैठक,कृषक मित्रो के साथ सौतेला व्यवहार, कई कृषक मित्र हो गए पलायन मित्रों में है रोष व्याप्त

लावालौंग:प्रखंड मुख्यालय  में अवस्थित मुख्य चौंक के समीप स्थित न्यू डाक बंगला परिसर में कुंदा एवं लावालौंग प्रखंड के कृषक मित्रों ने संयुक्त रूप से एक बैठक किया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए लावालौंग कृषक मित्र संघ के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद यादव तथा कुंदा प्रखण्ड के अध्यक्ष दिलीपप्रसाद यादव बताया कि वर्तमान सरकार के उदासीन रवैया से हम कृषक मित्र बेहद क्षुब्ध हैं। पूर्व में हमें प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक हजार रुपए का मानदेय दिया जाता था।परंतु विगत दो वर्षों से भी अधिक हो जाने के वावजूद हमारा मानदेय बंद है। वहीं  सरकार के द्वारा दबाव बनाकर हम लोगों से बीमा के साथ-साथ अन्य कार्य करवाए जाते हैं।अपने क्षेत्र के कृषकों के गांव एवं घर तक पहुंच कर हमें काम करना पड़ता है।ऐसे में यात्रा व्यय तक अपने पैकेट से करना पड़ रहा है।इसके बावजूद भी सरकार हमारा दोहन करने का कार्य कर रही है।अगर शीघ्र ही हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो राज्य के सभी कृषक मित्र संगठित होकर उग्र आंदोलन करेंगे।जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी सरकार की होगी। बैठक को सफल बनाने में कुंदा कृषक मित्र संघ के अध्यक्ष  के साथ-साथ विक्रम सिंह, रामजतन यादव,विजय भोक्ता, निर्मल गंझू,अनुज कुमार, इसाख अंसारी , सिकन्दर कुमार भोक्ता ,प्रेमचंद कुमार,जसपाल कुमार यादव , गौरी यादव, विजय भोक्ता, अशोक भोक्ता, राजेंद्र यादव, किशुन साहु, सुरेश प्रसाद, मधु रजक, संजय यादव, सुरेश महतो समेत दर्जनों  लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

मो० साजिद, लावालौंग

Leave a Response