

प्रतापपुर /चतरा :सरकार द्वारा चलाए जा रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का मंगलवार को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुरुआत किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ डा पंचम घांसी रविशंकर पांडे,जयंत कुमार,संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस दौरान डा पंचम घाँसी ने बताया परिवार नियोजन पखवाड़ा 11 जुलाई से 22 तक चलाया जाएगा।इस दौरान लोगो के सुविधा हेतु शिविर का अयोजन भी किया गया है जिसमे इजिपिल,माला एन,छाया,एवं कंडोम का स्टॉल लगाया गया।इस दौरान लोगो को बताया गया की परिवार नियोजन के तहत हम दो हमारे दो की नीति अपनाए।और बढ़ते जनसंख्या को नियंत्रित करे।वही ग्रामीणों को परिवार नियोजन करवाने हेतु प्रेरित किया गया।इस मौके पर बताया गया की परिवार नियोजन के तहत पुरुष बंध्याकरण करवाने वाले को तीन हजार एवं महिला बंध्याकरण करवाने पर दो हजार रुपए सरकार द्वारा लाभ दिया जाता है।इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा पंचम घंशी बीपीएम जयंत कुमार, बीएएम रविशंकर पांडे बीडीएम सुमित कुमार,संजय कुमार आरती कुमारी,राधा कुमारी,बृजमोहन राम श्याम कुमार,सहित सहिया ,बीटीटी एवं सहिया साथी मौजूद थे