Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Ranchi News

राँची में रंगदारी गिरोह का भंडाफोड़, चार अपराधी गिरफ्तारपाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आता था हथियार, कारोबारियों से वसूली होती थी लाखों की रंगदारी

राँची। वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन (भा.पु.से.) के निर्देश पर राँची पुलिस ने कोयलांचल शांति सेना (K.S.S.) के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। इस गिरोह के सरगना प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के इशारे पर काम करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार देर रात पार चुट्ट ओवरब्रिज के नीचे छापेमारी कर गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधियों में इनामुल हक उर्फ बबलु खान, रवि आनंद उर्फ सिंघा, मोहम्मद शाहिद उर्फ अफरीदी खान, मोहम्मद सेराज उर्फ मदन तथा रिया सिन्हा (पत्नी सुजीत सिन्हा) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन लोडेड पिस्टल, सात मैगजीन, 13 जिंदा गोलियाँ, एक टाटा सफारी कार, एक आईफोन और पाँच एंड्रॉएड फोन बरामद किए हैं।पूछताछ में अपराधियों ने खुलासा किया कि सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियार मंगवाते थे, जो मोगा (पंजाब) के रास्ते भारत लाए जाते थे। इन हथियारों से राँची सहित देश के कई राज्यों में कारो​बारियों और पूंजीपतियों को धमकाकर रंगदारी वसूली जाती थी। वसूली गई राशि यूएई के जरिए पाकिस्तान भेजी जाती थी, जहाँ इसका इस्तेमाल अवैध हथियार और अन्य आतंक-संबंधी गतिविधियों में किया जाता था।अधिकारियों ने बताया कि डोरंडा थाना क्षेत्र के सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर हुई हवाई फायरिंग में इस्तेमाल हुआ हथियार भी इन्हीं के गिरोह ने उपलब्ध कराया था।इनामुल हक उर्फ बबलु खान का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर कोतवाली, बरियातु, कांके, नगड़ी, डोरंडा आदि थानों में हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार के दर्जनों मामले दर्ज हैं।इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक (सदर) संजीव बेसरा के नेतृत्व में कुल 11 सदस्यीय विशेष टीम शामिल थी। टीम में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी अजय कुमार दास सहित कई पुलिस पदाधिकारी और QRT जवान सम्मिलित थे।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नेटवर्क की जाँच जारी है और इनके अन्य सहयोगियों व लिंक का पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Response