Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, May 1, 2025
Ranchi News

प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया जातीय जनगणना ऐतिहासिक एवं साहसपूर्ण कदम – डॉक्टर दिलीप सोनी

Ranchi : पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में जातीय जनगणना कराने का कैबिनेट में जो फैसला लिया है वह स्वागतयोग है। आजादी के बाद पहली बार इतना साहसिक फैसला लिया गया है। पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का वर्षों से जातीय जनगणना की मांग आज पूरा होगया। जातीय जनगणना होने से समस्त देश के साथ-साथ झारखंड के पिछड़े को समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, शिक्षा एवं रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही इंदिरा साहनी फैसले में तय ५० प्रतिश आरक्षण सीमा पर पुनर्विचार के लिए आधार मिल सकता है। देश में पिछड़ा वर्ग जनसंख्या का बड़ा हिस्सा है। जो अभी आर्थिक और सामाजिक रूप से हाशिए पर है। जातीय जनगणना के बाद राजनैतिक क्षेत्र में भी पिछड़ों के लिए मार्ग खुलेंगे। अब पिछड़ों को सामाजिक उत्थान की बाधाएं समाप्त होगी और न्याय मिलेगी। पिछड़ों के हित में नीति , योजनाएं बनाने में सहायक होगी और विकास का मार्ग में आनेवाले बाधाएं समाप्त होगी।
पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी और सभी पदाधिकारी देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री माननीय श्री अश्वनी वैष्णव जी को इस निर्णय के लिए धन्यवाद देते है और आभार व्यक्त करते है।

Leave a Response