

राँची। तुपुदाना थाना क्षेत्र के बालसिरिंग इलाके में रविवार की रात राँची पुलिस और सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आफ़ताब नामक अपराधी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आफ़ताब कोयलांचल शांति समिति (KSS) के नाम पर बीते दिनों डोरंडा में हुई गोलीबारी की घटना में भी शामिल था।एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य बालसिरिंग इलाके में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाई गई। जैसे ही पुलिस वहां पहुँची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आफ़ताब के पैर में गोली लग गई।पुलिस ने मौके से दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।