Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

पुलिस और टीएसपीसी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सब जोनल कमांडर हरेंद्र सहित दो नक्सलियों के ढेर एक गिरफ्तार

चतरा में बुधवार की देर शाम प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इसमें दो नक्सलियों के मारे गए  है।  इस मामले चतरा पुलिस कार्यालय मे  महानिदेशक एवं  पुलिस महानिरीक्षक संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के सक्रिय सब-जोनल कमाण्डर हरेन्द्र गंझू एवं सक्रिय दस्ता सदस्य ईश्वरी गंझू उर्फ घुटारी गंझू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया आगे उन्होंने बताया कि झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है। इस दिशा में पुलिस को नक्सली संगठनों के विरूद्ध निरंतर सफलताएँ भी मिल रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की प्रतिबंधित टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के सब-जोनल कमाण्डर हरेन्द्र गंड्झु अपने दस्ता सदस्यों के साथ सदर थाना क्षेत्र के ग्राम-मंगरदाहा जंगली क्षेत्र में भ्रमणशील है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। उक्त सूचना का सत्यापन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त छापामारी दल के द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए सघन छापामारी अभियान के दौरान ग्राम-गनियोतरी के जंगली क्षेत्र में टी०एस०पी०सी० उग्रवादी दस्ता के साथ हुई मुठभेड, जिसमें टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के सब-जोनलन कमाण्डर हरेन्द्र गंझु एवं दस्ता सदस्य ईश्वरी गंझू उर्फ घुटारी गंझु मुठभेड़ में मारा गया।वहीं एक उग्रवादी गोपाल गंझू, पिता-चोखन गंझू, उर्फ पेरू गंझू, गिरफ्तार किया गया  अन्य उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे वर्तमान में सर्च अभियान जारी है। इन उग्रवादियों के पास से  ए0के0 47-01, देशी कट्टा-01, जिंदा गोली-03 ए०के० 47, मिस फायर गोली-01315,खोख एक मोटरसाईकिल, चार मोबाईल बरामद किया गया बता दें कि  हरेन्द्र गंझू उर्फ रामदास भोक्ता उर्फ सुरेश गंझू उर्फ घुमेश्वर गंझू उर्फ नेता जी, पिता-बुधन गंझू, का अपराधिक इतिहास रहा है 1. हंटरगंज थाना कांड सं0-04/24 दिनांक-09.01.2024, धारा-385/387/506 भा०द०वि० एवं 17 (1)(II) सी०एल०ए० एक्ट ।

2 हंटरगंज थाना कांड संख्या-84/24 दिनांक-11.04.2024 धारा-384 / 120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 (1) (11) सी०एल०ए० एक्ट ।

3. हंटरगंज थाना कांड संख्या-91/24 दिनांक-22.04.2024 धारा-147/148/149/341/342/387/436/427/ 504/506 भा०द०वि० एवं 17 (1) (11) सी०एल०ए० एक्ट ।

4. सदर थाना कांड सं0-74/24, दिनांक-08.02.24 धारा-147/148/149/120 (बी)/353/323/325/324 /326/333/307/302/504/506 भा०द०वि० एवं 27(3) आर्म्स एक्ट एवं 17 (I) (II) सी०एल०ए० एक्ट एवं 16/18/19/20/38/39 यू०ए०पी० एक्ट।

5. सदर थाना कांड सं0-113/14, दिनांक-17.05.2014 धारा-3/4/5 भा०द०वि० ।

6. सदर थाना कांड संख्या-291/17 दिनांक-20.09.2017 धारा-25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।

7. सदर थाना कांड संख्या-112/14 दिनांक-17.05.2014 धारा-302/385/387/34 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट।

8. वशिष्टनगर थाना कांड सं0-21/24, दिनांक-23.02.2024 धारा-385/386/387/120 (बी) भा०द०वि० एवं 17 (I) (II) सी०एल०ए० एक्ट । 9 वशिष्टनगर थाना कांड सं0-22/24 दिनांक-28.02.24 धारा-धारा- 25 (1-ए)/26 (2)/35 आर्म्स एक्ट एवं

16/18/20/23 यू०ए०पी० एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट। 10. वशिष्टनगर थाना कांड सं0-89/23, दि०- 29.12.23 धारा 385/387 भा०द०वि० एवं 17(i) (ii) CLA Act

11 वशिष्टनगर थाना कांड सं0-92/23 दि०-31.12.23 धारा-385/387 भा०द०वि० एवं 17(i) (ii) CLA Act

12. ईटखोरी थाना कांड सं0-28/24, दिनांक-16.03.24 धारा-385/387 /120 (बी)/504/ 506 भा०द०वि० एवं 17(I) (II) सी०एल०ए०एक्ट ।

13. ईटखोरी थाना कांड सं0-139/23, दि०-02.12.2023 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 (i) (ii) सी०एल०ए० एक्ट ।

14. कुंदा थाना कांड संख्या-27/24 दिनांक-26.05.24 धारा-147/148/149/448/427/302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 (1) (II) सी०एल०ए०एक्ट ।

15 कुंदा थाना कांड सं0-29/24 दिनांक-14.06.2024 धारा-147/148/149/120 (बी)/353/385/387 भा०द०वि० एवं 25 (1-ए)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 (1) (II) सी०एल०ए० एक्ट।

16. टंडवा थाना कांड संख्या-15/23 दिनांक-13.01.2023 धारा-385/387/ 120 (बी)/34 भा०द०वि० एवं 17 (I) (II) सी०एल०ए० एक्ट ।

17 गिद्धौर थाना कांड सं0-72/23, दिनांक-05.10.2023 धारा-385/387/ 120 (बी) भा०द०वि० एवं 17 (I) (11) सी०एल०ए० एक्ट ।

18. पिपरवार थाना कांड संख्या-46/23 दिनांक-23.09.2023 धारा-341/384/385/386/435/427/504/506 / 120 (बी)/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

19. पिपरवार थाना कांड संख्या-49/23 दिनांक-14.10.2023 धारा-25 (1-ए) / 25 (1-बी)/26(ii)/35 आर्म्स एक्ट एवं भा०द०वि० एवं 17 (i) (ii) CLA Act.

20. राजपुर थाना कांड सं0-20/14 दि0-12.04.14 धारा-147/148/149/323/307/379/506/452 भा०द०वि० । 21 राजपुर थाना कांड संख्या-41/16 दिनांक-04.05.2016 धारा-414/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।

22. राजपुर थाना कांड संख्या-23/16 दिनांक-20.03.2016 धारा-341/323/386/504/506/34 भा०द०वि०

23 राजपुर थाना कांड संख्या-34/16 दिनांक-21.04.2016 धारा-341/323/386/387/34 भा०द०वि०

24 राजपुर थाना कांड संख्या-39/16 दिनांक-06.05.2016 धारा-341/323/386/387/34 भा०द०वि०

25. सिमरिया थाना कांड संख्या-60/16 दिनांक-01.04.2016 धारा-392 भा०द०वि० एवं 17 (i) (ii) CLA Act.

26 विष्णुगढ थाना कांड संख्या-69/14 दिनांक-25.07.2014 धारा-285/387 भा०द०वि० ।

27. केरेडारी थाना काण्ड सं0-36/22, दि०-24.03.2022, धारा-385/387/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

28 केरेडारी थाना काण्ड सं0-48/22, दि०-08.04.2022, घारा-414/385/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-ए)/25 (1-बी०) /26/35 आर्म्स एक्ट एवं 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।

वहीं ईश्वरी गंझू उर्फ घुटारी गंझू, का अपराधिक इतिहास कुछ इस प्रकार है । 1. कुंदा थाना कांड संख्या-27/24 दिनांक-26.05.24 धारा-147 / 148/149/448/427/302 मा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 (1) (11) सी०एल०ए०एक्ट ।

2. कुंदा थाना कांड सं0-29/24 दिनांक-14.06.2024 धारा-147/148/149/120 (बी)/353/385/387 भा०द०वि०

एवं 25 (1-ए)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 (1) (II) सी०एल०ए० एक्ट। 3. कुंदा थाना कांड सं0-54/19 दिनांक-08.09.2019 धारा-399 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट

4. लावालौंग थाना कांड सं0-05/24 धारा-307/506/34/ 120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

5. लावालौंग थाना काण्ड सं0-44/21, दि०-30.07.2024, धारा-414 मा०द०वि एवं 25 (1-बी0) ए/26/35 आर्म्स एक्ट

एवं 17(I) (II) सी०एल०ए० एक्ट । 6. लावालौंग थाना काण्ड सं0-36/21, दि०-08.06.2021, धारा-385/386/387/436 भा०द०वि एवं 17(I) (II) सी०एल०ए० एक्ट ।

7. लावालींग थाना काण्ड सं0-56/21, दि०-17.09.2021, धारा 25 (1-बी0) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17(I) (II) सी०एल०ए० एक्ट ।

8. सदर थाना काण्ड सं0-302/19, दि० धारा-457/307/120बी० भा०द०वि एवं 27 आर्म्स एक्ट 17 (I) (II) सी०एल०ए०

एक्ट।

गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ गोपाल गंझू उर्फ विनय जी का अपराधिक इतिहास

1. राजपुर थाना कांड संख्या-30/11 दिनांक 31.07.2011 धारा-147 / 148/149/353

/333/307/124(ए)/ 384 भा०द०वि० 25 (1-बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 (1) (II) सी०एल०ए० एक्ट।

2. ईटखोरी थाना कांड संख्या-14/17 धारा-147/148/149/435/427/भा०द०वि० एवं 17 (I) (II) सी०एल०ए० एक्ट।

3. वश्ष्टिनगर थाना कांड संख्या-74/17 धारा-387/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

4. राजपुर थाना कांड संख्या-92/17 दिनांक-19.12.2017 धारा-147/148/149/323/341/379/506 भा०द०वि० एवं 17 (I) (11) सी०एल०ए० एक्ट।

5. वश्ष्टिनगर थाना कांड संख्या-40/18 धारा-365/367/370/371 भा०द०वि० 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

6. वशिष्टनगर थाना कांड संख्या-56/ धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 (I) (II) सी०एल०ए० एक्ट।

वहीं चतरा पुलिस ने नक्सलियों से अपील है कि नक्सलियों का समय खत्म हो चुका है। ये किसी न किसी दिन पुलिस की गोली का शिकार होगें। वे हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर झारखण्ड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति की “नई दिशा” का लाभ लेकर मुख्य धारा से जुड़े अन्यथा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। सभी नक्सली सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठायें एवं नक्सलवाद विचारधारा को त्याग कर मुख्यधारा में शामिल हों।

Leave a Response