निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा निष्पक्ष एंव भयमुक्त वातावरण में होगा मतदान


Chatra :लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले में जारी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, 17 मार्च से अभी तक नए मतदाता को जोड़ने हेतु प्राप्त प्रपत्र-6, जप्त मादक पदार्थ व लिकर समेत अन्य उपलब्धियों के बारें मे जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि 16 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात 17 मार्च से अभी तक सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 5791 प्रपत्र-6 प्राप्त हुए है। वहीं चतरा विधानसभा क्षेत्र से 4338 नए मतदाता सूचि में जोड़ने हेतुु दोनो विधानसभा से 10129 प्रपत्र-6 प्राप्त हुए है। जिले भर में छुटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूचि में शामिल करने के लिए 6 अप्रैल से विशेष अभियान चलाया गया जिसमें बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही लगातार जिले के वरीय अधिकारी भी इस कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे है। जिले के कुल 914 मतदान केन्द्रों में से कम मतदान प्रतिशत वाले कुल 300 बूथों को चिन्हित किया गया है जहां मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शारीरिक रूप से अक्षम मतदाता जो मतदान केन्द्र तक मत का प्रयोग करने हेतु बूथ पर पहुंचने में सक्षम नहीं है वैसे कुल 26 दिव्यांग मतदाता एवं 20 मतदाता जो 85 वर्ष से अधिक है को चिन्हित किया गया है। उन्हे मत का अधिकार दिलाने के लिए विशेष तैयारी कर ली गई है। आगे उन्होने कहा सबसे कम प्रतिशत वाले कुल 50 मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर जिले के वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान कराना है। स्वीप कार्यक्रम के तहत अति प्रभावित नक्सल क्षेत्रों में रात्रि चौपाल का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं जिससे कि मतदाता अपना मत का प्रयोग निर्भय एवं भयमुक्त हो कर मतदान कर सके। इसके अलावे विद्यालयों, निजी संस्थान, सरकारी संस्थान, परियोजनाओं में भी तरह तरह के कार्यक्रम कराएं जा रहे है। अभी तक कुल 176 बूथों पर रात्रि चौपाल किया जा चुका है। बताया गया कि चुनाव को प्रभावित करनेवाले मादक पदार्थ, लिकर समेत अन्य नसीले पदार्थाें की 18 करोड़ से अधिक की जब्ती की गई है। वैसे लोग जिनके कारण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होने सभी मीडिया बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि समाज में सूचनाओं का आदान प्रदान करने में आमसभी की भुमिका अहम है। आज शाम तक नए मतदाओं को जोड़ने हेतु प्रपत्र-6 प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप सभी के नजर में कोई वैसे मतदाता है जिनका नाम अभी तक मतदाता सूचि में शामिल नहीं हो सका है। उनका नाम संध्या तक प्रपत्र-6 भरकर मतदाता सूचि में नाम शामिल करवा सकते है। साथ ही सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं को मतदाता शपथ भी दिलाया गया। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा व सिमरिया, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी समेत सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित थे।