Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Hazaribagh News

कोर्रा चौक के दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन, माता रानी का खुला पट

हजारीबाग :-नवरात्रि के छठे दिन शुक्रवार की संध्या को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, कोर्रा चौक के दुर्गा पूजा पंडाल का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। यहां पंहुचने पर समिति के लोगों ने विधायक श्री जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। जिसके पश्चात विधिवत पूजा- अर्चना और ढाक-वादन के साथ माता रानी का पट खोला गया। माता रानी का पट खुलते ही यहां दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सदर विधायक श्री जायसवाल ने भी माता रानी के समक्ष साष्टांग दंडवत करते हुए माथा टेका और क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। यहां पूजा पंडाल को बड़े ही आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है और भव्य पंडाल बनाया गया है। पश्चिम बंगाल से यहां पधारे विशेष ढाक वादन टीम लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हैं। उल्लेखनीय है कि यहां वर्ष 1949 से अब तक निरंतर माता रानी का प्रतिमा स्थापित कर पूजा – अर्चना होते आ रहा है ।
मौके पर विशेष रूप से सार्वजनिक दुर्गा पूजा महासमिति कोर्रा के अध्यक्ष सह भाजपा के नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता उर्फ बबन, सचिव प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार और नवल राम, संरक्षक ललन गुप्ता, अनिल गुप्ता, बबन कुमार, हीरालाल गुप्ता, लखन गुप्ता, विमल गुप्ता, कामता प्रसाद, संतोष गुप्ता समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
हजारीबाग : आशीष यादव

Leave a Response