पंचायत सचिवालय के सभागार में मुखिया के अगुवाई में दर्जनों डीएमएफडी के तहत् योजनाओं का हुआ चयन


लावालौंग: प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत हेडुम पंचायत के पंचायत सचिवालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर डिस्ट्रिक मिनिरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया।ग्राम सभा का अध्यक्षता हेडुम पंचायत मुखिया संतोष राम ने किया। इस दौरान लोगों से रुबरु होते हुए पंचायत के मुखिया संतोष राम ने उपस्थित लोगो को बताया कि डीएमएफडी की तहत पंचायत के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाएं का चयन करना है।जिसमे पेयजल ,साफ सफाई,प्रदूषण रोकथाम,ग्राम पंचायत में विद्यालयों को सुंदरीकरण, फेबर ब्लॉक रोड,आंगनबाड़ी केंद्र में सुविधा उपलब्ध कराना,स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोलर सफाई सिस्टम, पौधा रोपण कार्य आदि। कई प्रकार का योजनाओं का चयन के लिए ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा किया गया। जिसमे उपस्थित लोगो ने आपसी सहमति से कई जगहों में आवश्यकता अनुसार योजनाओं का चयन भी किया।इस दौरान पंचायत के कई वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्य के आलावे गणमान्य बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता, कामख्या सिंह भोक्ता, गुल्ली सिंह भोक्ता, रामजतन सिंह, अरविन्द साव, पिंटू साव, लालू प्रसाद यादव, सन्तोष कुमार यादव, बाल्मिकी कुमार , धीरज कुमार तथा दर्जनों ग्रामीण जनता मौजूद थे।
मो० साजिद लावालौंग