

लावालौंग: थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता लावालौंग बीडीओ सह सी०ओ० अमित कुमार ने किया।उक्त विषय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बमबम कुमार ने बताया कि थाना दिवस के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे दर्जनों भूमि विवादों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सी०ओ० अमित कुमार ने कहा कि अक्सर आए दिन देखने तथा सुनने को मिलता है कि छोटे-छोटे जमीनी विवादों के कारण भविष्य में विवाद इतना वृहद रूप ले लेता है और खूनी खेल लोग खेलते देखा गया है। लोग मरो मारो पर उतारू हो जाते हैं। और फिर केस मुकदमे के जंजाल में फंसकर सलाखों के पीछे जिल्लत भरी जिंदगी गुजारनी पड़ती है।आगे उन्होंने कहा कि उक्त विषय को लेकर सरकार और विभाग नें बहुत बड़ी पहल करते हुए थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया है।इस कार्यक्रम का सबसे पॉजिटिव आउटपुट यह निकल कर आ रहा है कि छोटे मोटे जमीनी विवादों का निपटारा थाने में ही करके लोगों का सुलह करा दिया जा रहा है।जिससे दोनों पक्ष भविष्य में अमन चैन से जीवन गुजर बसर कर सके।
मो० साजिद