चतरा जिला परिवहन विभाग ने पुराना पेट्रोल पंप स्थित टीओपी वन के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आने जाने वाले बाईक चालको को रोक कर हेलमेट, ट्रिपल लोड, लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों की जांच की. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 45 बाइक चालकों को पकड़ा. सभी का चालान काटा जा रहा. अभियान का नेतृत्व एमवीआई संतोष सोरेन ने किया. उन्होंने बाईक चालको को सड़क सुरक्षा नियमो के पालन के प्रति जागरूक किया. हमेशा हेलमेट लगाकर ही बाईक चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट, लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों की जांच की गई. ई चालान के माध्यम से चालान काटा गया. उन्होंने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने नहीं देने की अपील की. जिससे दुर्घटनाएं कम हो सके. अभियान में रोड शेफ्टी के इंजीनियर अजीत सोरेन, आईटी असिस्टेंट धर्मवीर कुमार, सुनिल यादव समेत कई जिला परिवहन कर्मी व जिला बल के जवान शामिल थे.
add a comment