Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष (आई एम आई 5.0) के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न।

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष (आई एम आई 5.0) की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई।बैठक में मुख्य रूप से पांच साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया है उसके कमी को पूरा करने हेतु एवं शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मिशन इंद्रधनुष तीन चरणों में चलाया जा रहा है। पहला 7 अगस्त से 12 अगस्त जो की पूर्ण लिया गया है।वहीं दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर, तीसरा 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस मिशन की जो रिपोर्टिंग हैं वह UWIN पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत वैसे बच्चे जिनका टीकाकरण अधूरा रह गया है उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर उप विकास आयुक्त ने पहले चरण 7 से 12 अगस्त तक के टीकाकरण कार्यक्रम का बिंदुवार समीक्षा कर कहा यह सुनिश्चित करें कि शेष बचे अभियान में शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो।आगे उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि टीकाकरण के कार्य में सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराएं। साथ ही निर्देशित किया गया कि 30 अगस्त तक ट्रेनिंग का कार्य पूर्ण करा लें। उक्त बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनी कुमारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर दीपक कुमार, सिविल सर्जन चतरा जगदीश प्रसाद, सभी प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response