मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 20-21 एवं 21-22 में संपन्न सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय सुनवाई कार्यक्रम संपन्न,योजना धरातल पर नहीं होने व प्राक्कलन से अधिक निकासी के मामले में संंधित से राशि की वसूली करने का दिया निर्देश


चतरा जिला खनिज निधि एवं कौशल प्रशिक्षण केंद्र में उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 20-21 एवं 21-22 में संपन्न सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रखंडवार मामलों को जिले के जिला श्रोत व्यक्ति नवीन कुमार गौतम के द्वारा एक एक कर सभी मामलों को जूरी के समक्ष रखा गया। जिसमें अनुशासनात्मक दंडात्मक एवं योजना धरातल पर नहीं होने के मामले में व प्राक्कलन से अधिक निकासी के मामले में संबंधित से राशि की वसूली करने का निर्देश दिया गया। कार्य करने के दौरान जिस मजदूरों की मृत्यु हुई है उसके परिजन को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। मुख्य रूप से जूरी के रूप में उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान, जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, सोशल ऑडिट यूनिट झारखंड से मनोनीत सदस्य, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, डीआरडीए डायरेक्टर, सभी प्रखंड के कर्मी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।