


चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में ऑनलाइन के माध्यम से उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में नारकोटिक्स समन्वय केंद्र (NCORD) कि जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से नशीले पदार्थाें की तस्करी, जिले में अफीम तथा गांजा व भांग की अवैध खेती, नशीले दवाओं के दुरूपयोग के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देने, विशेष रूप से स्कूल एवं कॉलेजो में एनडीपीएस अधिनियम के अवैध प्रावधानों और नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों से प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक विकास कार्यक्रमों को लागू करना, दवा का पता लगाने और प्रस्तुत करने के लिए उपकरणों की आवश्कताओं का आकलन, जिले में नशामुक्ति समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नशा के दुष्प्रभाव के प्रति प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होने कहा कि अगर नशा मुक्त चतरा का निर्माण करना है तो सभी को नशा के प्रति जागरूक होना आवश्यक है तभी नशा मुक्त चतरा का निर्माण संभव है!ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम की खेती को लेकर पुलिस अधीक्षक चतरा राकेश रंजन ने बैठक में उपस्थित सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पोस्ता/अफीम से होनेवाले दुष्प्रभाव के बारें में जागरूक करने एवं पोस्ता/अफीम कि खेती में संल्पित व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उक्त के अलावे बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, वन प्रमण्डल पदाधिकारी दक्षिणी, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, सिविल सर्जन चतरा जगदीश प्रसाद समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।