जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ऑनलाइन माध्यम से एसएसआर 2024 तथा मतदाता सूची कंटीनियूस अपडेशन के कार्यों का किया समीक्षा। स्वीप कार्यक्रम के तहत चलने वाले गतिविधि को गति दे


चतरा : देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अबु इमरान ने ऑनलाइन माध्यम से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास,निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी चतरा संतोष गुप्ता के साथ एसएसआर 2024 तथा मतदाता सूची कंटीनियूस अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में जिले में छूटे हुए 35886 योग्य मतदाताओं को एसएसआर 2024 के तहत जोड़ने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत चलने वाले गतिविधि को भी गति देने की बात कही। जिससे सभी योग्य मतदाता जागरूक होकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सके। आगे उन्होंने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि मतदाता सूची त्रुटी रहित बने, कोई मतदाता ना छूटे तथा वोटर टर्न आउट में वृद्धि हो