जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा रमेश घोलप ने जिले के कुन्दा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बने बूथों का किया निरीक्षण।
Chatra : लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री रमेश घोलप ने जिले के नक्शल प्रभावित प्रखण्ड कुन्दा के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित बूथों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी आम लोगों से अपील किया कि निर्भिक होकर अपना शत प्रतिशत मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबुत करें। वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत कुन्दा चौक पर उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया तथा सेल्फी पोवाइंट पर सेल्फी लिया। साथ ही मतदाताओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज कुन्दा प्रखण्ड के बूथ संख्या-286, 287 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलोय), डहु बूथ संख्या-285 में निरीक्षण कर मूलभुत सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने बूथ केन्द्रों पर आवश्यक सुविधा के साथ-साथ साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय, रैम्प की सुविधा कराने का निर्देश दिया! लोकसभा आम चुनाव-2024 के निमित कुन्दा प्रखण्ड के नक्शल प्रभावित क्षेत्र में सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स के आवासन के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया एवं मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आवासन हेतु मूलभुत सुविधा के साथ-साथ पेयजल की सुविधा, विद्युत, शौचालय, साफ-सफाई का कार्य समय पर पूर्ण करा लिया जाय। उपायुक्त ने कहा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही स्वीप के तहत कुन्दा प्रखण्ड चौराहा, आशादीरी में बानासन टोला में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाया गया। साथ ही मदरपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय/मध्य विद्यालय में बने बूथों का भी निरीक्षण किया। वहीं रजोवक प्लस टू मध्य विद्यालय कुन्दा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेधवाडीह में बने बूथों का भी जायजा लिया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण के क्रम में मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास पाण्डेय, सीआरपीएफ कमांडेन्ट, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।