Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Hazaribagh News

हजारीबाग में अपार्टमेंट निर्माण को लेकर विवाद, मोहल्लेवासियों ने जताया विरोध,मिल्लत कॉलोनी में जेसीबी से सड़क क्षतिग्रस्त, बच्चों और महिलाओं की बढ़ी परेशानी, नियमों की अनदेखी का आरोप

हजारीबाग | नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 02 स्थित मिल्लत कॉलोनी में बन रहे अपार्टमेंट के निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों ने जोरदार आपत्ति दर्ज कराई है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि 3 मई 2025 को निजी जमीन पर जेसीबी से खुदाई की गई, जिससे निकली मिट्टी और भारी वाहनों की आवाजाही ने नई बनी सड़क को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कारण रोजाना पैदल चलने वाले राहगीरों, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि खुदाई के कारण वहां एक डोभा बन गया है जिसमें पानी भर गया है। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। लोगों ने जब निर्माण कार्य करवा रहे व्यक्ति से बातचीत की तो उसने कहा कि अपार्टमेंट का निर्माण पूरा होने के बाद सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी। इस पर निवासियों ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि निर्माण की वर्तमान प्रक्रिया से मोहल्ले में और समस्याएँ खड़ी होंगी। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जिस जगह अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है, वह नियमों के विरुद्ध है। यदि नगर निगम ने इसका नक्शा पास किया है, तो सवाल उठता है कि कैसे? क्योंकि उस स्थान का रास्ता मात्र 10 फीट चौड़ा है, जिससे भविष्य में आवागमन और जीवन-यापन से जुड़ी कई दिक्कतें सामने आएंगी। स्थानीय लोग अपार्टमेंट निर्माण का विरोध कर रहे हैं और नगर निगम से मांग की है कि नियमों की अनदेखी करते हुए चल रहे इस निर्माण कार्य पर तत्काल कार्रवाई की जाए। निवासियों ने स्पष्ट कहा कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में मोहल्ले की समस्या और विकराल हो जाएगी।

Leave a Response