Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित

Chatra : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज जिला समाज कल्याण कार्यालय की ओर से जिले भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत “मानसिक एवं मनो सामाजिक स्वास्थ्य” विषय पर स्कूली छात्राओं के बीच चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना रहा।

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी विद्यालय पकरिया एवं राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय चतरा में आयोजित किया गया। इसके साथ ही प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी विभिन्न सरकारी विद्यालयों में इस विषय पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, विभागीय कर्मी, विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाएं, छात्र–छात्राएं एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल संचालन में लोहरदगा ग्राम स्वराज स्वरोजगार संस्थान का सहयोग रहा। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षकों और छात्राओं ने मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। वक्ताओं ने बताया कि मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य का तात्पर्य है व्यक्ति की वह क्षमता जिससे वह जीवन की चुनौतियों का सामना कर सके, अपनी संभावनाओं को पहचान सके और समाज के विकास में सार्थक भूमिका निभा सके। मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा गया कि स्वस्थ मन ही स्वस्थ शरीर की नींव है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य मकसद लिंग आधारित भेदभाव एवं कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, बालिकाओं के अस्तित्व एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करना तथा उनकी शिक्षा और समान भागीदारी को बढ़ावा देना है। योजना के माध्यम से बाल लिंगानुपात में सुधार के साथ-साथ महिलाओं को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य को जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और प्रगति से जोड़ते हुए इसे व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास की दिशा में अहम बताया।

Leave a Response