Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स, मेगा प्रोजेक्ट, भू-अर्जन समेत अन्य संबंधित मामालों की हुई समीक्षा।

चतरा समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा, अभियोजन स्वीकृति एवं लंबित गिरफ्तारियां जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स, आधारभूत संरचना/मेगा प्रोजेक्ट, भू-अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।

सड़क सुरक्षा

पूर्व की बैठक में दिए गये निर्देश के अनुपालन की समीक्षा बिन्दुवार की गई। समीक्षा के क्रम में सभी दुर्घटना वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए एनएच 99 और एनएच 100 सड़क में लाईटिंग, रोड रिफलेक्टर, बोर्ड लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। सिमरिया, टण्डवा एवं बगरा रोड में लाईटिंग के साथ-साथ सीसीटीवी लागाने का भी निर्देश दिया गया। परिसदन भवन एवं समाहरणालय के सामने नो पार्किंग का बोर्ड साफ-साफ अक्षरों में अंकित करते हुए लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा एवं सिमरिया को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से सभी थाना प्रभारी को निर्देशित करेंगे की परिवहन कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित करते हुए नियमित रूप से वाहनों की जांच हो। साथ ही हेलमेट, ड्राइविंग लाईसेंस, वाहनों का कागजात आवश्यक रूप से जांच करेंगे साथ ही ऑन द स्पॉट चालान के रूप में दण्डशुल्क लेने का निर्देश दिया गया। समय समय पर विद्यालयों एवं कॉलेजो के छात्र/छात्राओं के बीच रोड सेफ्टी की जानकारी देते हुए जागरूक करेंगे। उन्होने आगे कहा कि सभी थाना प्रभारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर औचक वाहन चेकिंग अभियान चलाएं। वहीं बैठक में शहर को जाम मुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया कि  सड़क किनारे (फुटपाथ) पर  संचालित दुकान को शीघ्र  हटाते हुए नवनिर्मित वेंडिंग जोन में शिफ्ट करें। शहर में दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन चालक के द्वारा सड़क पर ही वाहन पार्क करने के कारण उत्पन्न जाम की समस्या से निजात पाने हेतु जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चलाएं और वैसे वाहन को चिन्हित कर उनके उपर नियमानुसार कार्रवाई करें।उन्होने कहा कि सड़क किनारे सुखे पेड़ो को चिन्हित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें जिससे सड़क दुर्घटना न हो।
अंचल अधिकारी टण्डवा के द्वारा जानकारी दी गई कि टण्डवा क्षेत्र में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं भारी वाहन के पारिचालन के कारण होते रहती है। इसे लेकर अपर समाहर्त्ता ने संबंधित पदाधिकारी को जगह जगह दुर्घटना स्थल को चिन्हित करते हुए ब्रेकर, साईनेज, लाईट, रोड रिफ्लेक्टर लगाने का निदेश दिया और साथ ही परियोजना क्षेत्र से निकलने वाली वाहन में आवश्यक रूप से तिरपाल ढका रहे यह सुनिश्चित करें। बैठक में सभी मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा जिले में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी दी गई एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया। मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा भूमि अधिग्रहन के पश्चात रैयतों को मुआवजा भुगतान, वन विभाग से जुड़े मामले, एनओसी, एफआरए, रैयती मान्यता, जीएम लैंड समेत अन्य मामलों की जानकारी लेते हुए अपर  समाहर्ता ने संबंधित अधिकारी को अपने स्तर से मामले की समीक्षा कर जल्द उन मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया जिससे रैयतों को ससमय भुगतान हो सके एवं जिले में सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। सभी निर्माणाधीन कार्यों में अपर समाहर्त्ता ने निर्देशित करते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया जिससे संचालित कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जा सके। समीक्षा के दौरान सभी मामलों में अपर समाहर्त्ता ने रैयतो से बात कर मुआवजा समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आपदा प्रबंधन

आपदा प्रबंधन अंतर्गत प्राकृतिक आपदा एवं कोविड 19 से संबंधित लंबित प्रस्ताव की विवरणी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उक्त बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा बिपिन दुबे, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी, कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद अभय कुमार झा, सभी संबंधित अंचल अधिकारी, संबंधित परियोजनाओं के प्रबंधक समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response