Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Dhanbad News

Dhanbad:-रामनवमी एवं सरहुल पर्व को लेकर मैथन ओपी में किया गया शांति समिति की बैठक

मैथन: रामनवमी एवं सरहुल पर्व को लेकर मैथन पुलिस ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक एग्यारकुंड प्रखंड के बीडीओ विनोद कर्मकार की अध्यक्षता में शुरू हुई। जिसमें शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि रामनवमी के दौरान पुलिस की तैनाती हर चौक चौराहे पर रहे, बिजली पानी, एंबुलेंस एवं अस्पताल में चिकित्सक की व्यवस्था प्रशासन की ओर से किया जाए ताकि रामनवमी के दौरान अगर किसी खिलाड़ियों को चोट लगता है तो उसे समुचित इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया जा सके। बैठक के अंत में बीडीओ विनोद कर्मकार ने कहा कि जिला के वरीय अधिकारी के निर्देश पर शांति समिति की बैठक की गई है। जिसमें शांति समिति के सदस्यों के अलावा ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा एवं पुलिस निरीक्षक निरसा नयनसुख दादेल मौजूद थे। रामनवमी एवं सरहुल शांतिपूर्ण गुजरे इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसमें यह प्रमुखता से कहा गया है कि डीजे पर रोक जारी है, जुलूश में एक सौ से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे एवं शाम 6 बजे के पहले जुलूस को समाप्त कर देना है।अफवाहों पर ध्यान ना देने शोभा यात्रा के दौरान पुलिस की निगरानी और किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस9905936736 नंबर पर सूचना देने की बात कही गई।

Leave a Response