Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Dhanbad News

Dhanbad:-बिरसिंहपुर में धूमधाम से शुरू हुआ मां शीतला की पूजा, उमड़े भक्त

बिरसिंहपुर स्थित मां शीतला मंदिर में धूमधाम से शुक्रवार को मनाया गया। मां शीतला की पूजा के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। मां की पूजा के लिए प्रसाद चढ़ाने का शिलशिला जारी रहा। पूजा के अवसर पर पूरा बीरसिंहपुर मां की पूजा एवं ढोल नगाड़ों के साथ भक्तिमय हो गया। बिरसिंहपुर गांव मेला में तब्दील हो गया। विभिन्न प्रकार के व्यंजन, चरखी, महिला के लिए दुकान आदि लगाए गए है। मंदिर के पुजारी असीम कुमार भट्टाचार्य ने बताया कि यह पूजा उनके पूर्वजों द्वारा शुरू किया गया था। जो अभी तक चलता आ रहा है और आगे भी जारी रहेगा। पूजा की शुरुआत मेरे दादा जी के सपनों में मां आई थी और उन्होंने कहा था कि उनकी पूजा किया जाए। वह गांव के भलाई के लिए मां की स्थापना शीतला मंदिर में किए। उसके बाद से लगातार यहां पूजा होता रहा है मां काफी जागृत है जो भी भक्त मां के दरबार में आते हैं। उनकी मनोकामना पूर्ण होती है आज जिस दौर से पूरा देश गुजर रहा है हम लोग मां से कामना करते हैं कि सुख शांति और समृद्धि लेकर आए ताकि लोग अमन चैन से रह सके। पूजा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए निरसा पुलिस तैनात दिखी।

Leave a Response