Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Dhanbad News

Dhanbad:-निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता ने विकास कार्यो का लिया जायजा

निरसा ,केलियासोल तथा एगारकुण्ड प्रखंड कार्यालय प्रांगण में ग्रामीण विकास विभाग योजना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी,पर्यवेक्षीय तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी के लिए बनाया जा रहा आवास निर्माण तथा प्रखंड परिसर का विकास एवं विविध कार्य का निरीक्षण की,कार्य स्थल में कार्यरत कनिया अभियंता एमडी शाहिद अख्तर निर्देश दी प्राक्कलन के आधार पर गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण हो,कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तथा एगारकुण्ड प्रखंड कार्यालय में बैठकर लोगों की जन समस्याओं को सुनी,मौके पर केलियासोल मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती,एगारकुण्ड मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी,मुखिया वीरेंद्र सिंह, बिपिन बिहारी मंडल,निताई चटर्जी, आस्तीक मंडल, जानकी दे, गणेश गोराई,विश्वजीत मंडल, मनु मोदक, समिर मंडल, अमित माहतो, अमल रवानि,रमेश गोप,मनोज राम, सोमन सिंह,रंजन सिंह, सुलेखा प्रजापति, रानी सिंह,अमित साव,छोटन पासवान,सज्जाद अंसारी, रेखा देवी, टिंकू बाउरी, चंदन कुमार,पंकज सिंह,आदि कार्यकर्त्ता उपस्तिथ थे।

Leave a Response