Dhanbad:-एग्यारकुंड प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अंचल कार्यालय में उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया का कार्य एग्यारकुंड प्रखंड व अंचल कार्यालय में सोमवार से शुरू हो गया। अंचल कार्यालय में जहां मुखिया प्रत्याशियों की भीड़ देखी गई। वही प्रखंड कार्यालय में वार्ड प्रत्याशियों की भीड़ जुटी रही। सभी अपना अपना नामंकन कराने को लेकर काफी उत्सुक दिखे। परंतु उपायुक्त धनबाद का नोटिफिकेशन नही आने के कारण प्रत्याशियों के चेहरे पर उदासीनता दिखी। सभी उपायुक्त के आदेश आने के इंतजार में कोई कार्यालय के बाहर तो कोई पेड़ के छांव में खड़े दिखाई पड़े।नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक होना है। परंतु 2 बजे तक उपायुक्त कार्यालय से किसी तरह का निर्देश प्राप्त नही होने के कारण अंचल व प्रखंड कार्यालय से नामांकन पत्र भी रुका हुआ है। प्रत्याशियों के धैर्य खत्म होता दिखाई दे रहा है। उनका कहना है कि अगर कोई परेशानी है तो इसे प्रत्याशियों के बीच मे साझा करना चाहिए था। सुबह से लोग भूखे प्यासे आदेश के इंतजार में खड़े है।