Dhanbad:-आसनसोल रेल डिवीजन द्वारा फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए जारी नोटिस के खिलाफ कुमारधुबी में ग्रामीणों ने की बैठक
फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिये ईस्टन रेल आसनसोल डिवीजन की ओर से सैकड़ों घरों में खाली करने की नोटिस दिए जाने के बाद बुधवार की सुबह 11 बजे कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज समीप ग्रामीणों की बैठक की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के युवा नेता गुलाम कुरैसी मौजूद हुए। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की यह नीति समझ में नही आई। एक और सरकार भूमिहीनों को भूमि देकर उसे बसाने का काम कर रही है। वही फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के नाम पर लोगों को घर से बेघर करने का नोटिस थमा दिया गया है। जबकि यहां के लोग लगभग 70-80 वर्षों से उक्त स्थल पर बसे हुए है। करोड़ों रुपये का सरकारी योजना इन जगहों पर लगा हुआ है। यहां पर बसे लोग जायदातर दिहाड़ी मजदूर है। किसी तरह जीवन यापन कर रहे है। ऐसे में रेलवे द्वारा घरों को खाली करने का नोटिस जारी करना यहां के लोगों के रात की नींद छीन लिया है। कई घरों के परिवार को नोटिस मिलने से मरने के कगार पर पहुंच गए है। रेलवे द्वारा दिये गए नोटिस को यहां के लोग किसी भी हालत में हटने को तैयार नही है। इसके लिए अगर जान भी चली जाय तो भी गम नही है। वही मुख्य अतिथि गुलाम कुरैसी ने कहा कि यहां के लोगों को उजड़ने से रोकने के लिए जहां जाना होगा जाएंगे। मगर यहां के लोगों को उजड़ने नही देंगे। रेलवे की इस कार्रवाई को कड़ा विरोध करेंगे। इसे रोकने में जान भी गवाना पड़े तो भी मैं पिछे नही हटूंगा। कहां की वे मामले को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं आसनसोल डिवीजन के पदाधिकारियों से बात कर रास्ता निकालने की पहल की जाएगी।
इससे सबसे जायदा मेढा पंचायत, शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत एवं शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के ग्रामीण प्रभावित होंगे। बैठक में गुलाम कुरैशी, नागेंद्र कुमार, , संतोष साव के अलावा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।