Dhanbad:रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चिरकुंडा से गलफरबाड़ी तक निकाला गया फ्लैग मार्च।
रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु क्षेत्र मे शांति कायम करने के उद्देश्य से एग्यारकुंड बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार एवं एसडीपीओ पितांबर सिंह खैरवार के नेतृत्व मे शुक्रवार की संध्या फ्लेग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च चिरकुंडा थाना से निकलकर तालडांगा, कुमारधुबी, शिवलीबाड़ी होते हुए गलफरबाड़ी मोड़ पहुंचा। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे बीडीओ एवं एसडीपीओ ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रामनवमी में किसी तरह की कोई अशांति ना फैले इसे लेकर जर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। आज हम लोग ने चिरकुंडा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर यह संदेश देने का प्रयास किया है की पर्व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का होता है। सभी मिलजुल कर इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करें। किसी भी प्रकार के अफवाहो पर ध्यान न दें। प्रशासन कि सब पर पैनी नजर रहेगी जिसे लेकर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है लोगों से अपील है कि शांति और सौहार्द पूर्वक भाई चारे के साथ पर्व को मनाए