Dhanbad:मैथन रोड़ स्थित जलापूर्ति पाइपलाइन लाइन का प्रधान कार्यकारी ने कराई मरम्मती, एक माह से परेशान थे ग्रामीण
मैथन रोड़ स्थित झिलिया पूल के समीप एक माह से जलापूर्ति पाइप लीख होने से शिवलीबाड़ी उत्तर एवं शिवलीबाड़ी पुरब पंचायत के लगभग 2 हजार की आबादी के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे थे। परंतु विभाग द्वारा इसकी मरम्मती को लेकर कोई पहल नही किया गया। अंत मे शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के प्रधान कार्यकारी मो सनोव्वर ने इन्हे ठीक करवाने का जिम्मा उठाया। जिसके बाद सोमवार की सुबह पीएचडी पाइप लाइन के मरम्मती कार्य प्रारंभ किया गया। प्रधान कार्यकारी मो. सनोव्वर ने बताया कि अभी रमजान के महीना चल रहा है। ऐसे में पानी की समस्या से दोनों पंचायत के ग्रामीण काफी परेशान थे। उनकी परेशानी को देखते हुए आज काम चालू किया गया है। जो शाम तक पूर्ण हो जाएगा। मंगलवार की सुबह से ग्रामीणों को पूर्व की तरह जलापूर्ति चालू हो जाएगी।
add a comment