Dhanbad:मैथन के BSK कॉलेज में दो दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी सह सृजनात्मक लेखन का कार्यक्रम आज से शुरू किया गया
मैथन के BSK कॉलेज में दो दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी सह सृजनात्मक लेखन का कार्यक्रम आज से शुरू किया गया जिनका उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ कौशल कुमार के द्वारा किया गया और 11 अप्रैल को एगयारकुण्ड प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कर्मकार के द्वारा समाप्त किया जाएगा एवं विद्यार्थियों को 18 अप्रैल तक अपने सृजनात्मक लेखन को जमा करने के बाद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। कॉलेज के हिंदी प्रोफेसर नीतीशा खालको ने बताया कि यह पोस्टर में सामाजिक ,लैंगिकता, जाति, धर्म आदि से परे एक मानवीय बोधों पर आधारित है जो बच्चों को बौद्धिक विकास सोच को विचारने का अवसर देती है ये पोस्टर एक संस्था के द्वारा पोस्टर प्रिंट कराया गया है लेखन आगामी हस्तलिखित पत्रिका में शामिल किया जाएगा शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों का सहयोग भी सराहनीय रहा
add a comment