Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Dhanbad News

Dhanbad:निरसा स्थित महामाया फ्यूल्स में छापेमारी भरी मात्रा में अवैध कोयला के साथ एक कोयला लदा ट्रक जप्त

निरसा में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां पुलिस भी इस अवैध कारोबार को रोक लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लगातार पुलिस छापेमारी कर भारी मात्रा कोयला बरामद कर रही है। वही कोल माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में धनबाद एसडीएम और निरसा सीओ के नेतृत्व में निरसा स्थित महामाया फ्यूल्स में छापामारी कर लगभग 300 टन अवैध कोयला साथ कोयला लदा एक ट्रक भी जप्त किया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त भट्टे का संचालक रमेश गोप है। छापेमारी के संबंध में निरसा अंचल अधिकारी नितिन शिवम गुप्ता ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर वरीय अधिकारी के आदेश अनुसार छापेमारी किया गया जिसमे 300 टन अवैध कोयले के साथ एक कोयला लदा ट्रक को भी जप्त किया गया,अवैध कारोबारी के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी आगे की कार्यवाही कर रही है।

Leave a Response