Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Dhanbad News

Dhanbad:निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने एंटी रेबीज वैक्सीन निरसा एवं चिरकुंडा स्वास्थ्य केंद्र को कराया मुहैया

निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता द्वारा गुरुवार को 695 एंटी रेबीज वैक्सीन निरसा सीएसपी एवं चिरकुंडा पीएससी को विधायक मद से मुहैया कराया गया। इस दौरान चिरकुंडा को 295 एवं निरसा सीएससी को 400 एंटी रेबीज वैक्सीन डॉ शशि भूषण सिंह एवं ईला राय को सुपुर्द किया गया।

मौके पर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिल रहे थे कि एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए निरसा को लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है निरसा व चिरकुंडा में नहीं होने के कारण उन लोगों को धनबाद जाना पड़ता है उनकी समस्या को देखते हुए उन्होंने तत्काल विधायक मद से ₹2 लाख का एंटी रेबीज वैक्सीन खरीद कर निरसा एवं चिरकुंडा में उपलब्ध करवाई उनके इस प्रयास से निशा विधानसभा के तमाम लोग काफी खुश हैं।

Leave a Response