Dhanbad:निरसा के सभी हाईवा मालिक के साथ साथ हाइवा से जुड़े लोगों को बेरोजगार करना चाहती हैं एमपीएल प्रबंधन
निरसा के एमपीएल की मनमानी एवं वादाखिलापि नीति के विरोध में हाईवा मालिकों ने निरसा कांटा पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी एवं पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि आखिर 600 से अधिक हाईवा को एमपीएल क्यों निकालना चाहती हैं जबकी पिछले 12 साल से हाईवा के जरिए कोयला एवम छाई ढुलाई किया गया लेकिन आज अचानक रैक से कोयला एवम छाई ढुलाई करके एमपीएल 50000 से अधिक लोगों को बेरोजगार करने की कोशिश कर रही है लेकिन अब एमपीएल की मनमानी एवं वाखीलापी नीति बर्दास्त नही की जाएगी कल यानी 5 अप्रैल को एमपीएल की ये सब नीति के विरोध में चेतना रैली की जाएगी जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे ।एमपीएल को यदि प्लांट चलाना है तो हाईवा को चलाना होगा,बच्चों के लिए स्कूल ,पानी स्वास्थ्य एवं बिजली की व्यवस्था करनी होगी क्यूंकि यदि हाईवा नही चलेगा तो प्लांट भी चलने नही दिया जाएगा।