Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Dhanbad News

Dhanbad:घर में लगी भीषण आग ग्रामीणों के मद्द से आग पर पाया गया काबू।

कुमारधुबी ओपी अंर्तगत शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत के बाघाकुड़ी में पुराने एक मंजिला में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग भीषण रूप ले लिया तभी आसपास के लोग इकठ्ठा हो गई और आग पर काबू पाया गया गृह स्वामी नगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि किसी असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई गई हैं .धर में रखें समान जल गया हैं जिसमे 30 से 40 हजार रुपये सम्पति का नुकसान हुआ हैं ग्रामीणों के सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि 100 नम्बर पर डायल की तो स्थानीय प्रसाशन को सूचना देने को कहा गया जब स्थानीय प्रशासन को इस बाबत सूचना दी गई तो स्थानीय प्रशासन कुमारधुबी ओपी ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि हम अभी नए हैं हमें कुछ जानकारी नहीं है आप अग्नि समन को सूचना दें समय रहते हैं ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पा लिया अन्यथा आसपास के घरों भी इसकी चपेट में आ जाते हैं अब सवाल यह उठता है कि आखिर जनता गुहार लगाए तो किस से लगाए यह एक बड़ा सवाल है?

Leave a Response