कुमारधुबी में रेल माल वाहक वैगन से देर रात भारी संख्या में चावल बोरिया की लूट
: निरसा के कुमारधुबी रेल के डाउन पोल संख्या 232/16 के समीप रेल माल वाहक वैगेन से भारी मात्रा में चावल की लूट हुई है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि रात के तकरीबन 1:00 बजे 6 के संख्या में लोगों ने 30 से 40 बोरिया चावल की लूट की है।
घटना को अंजाम रेल आरपीएफ के सुस्त रवैये से किया गया है। बताया जा रहा है कि रात्रि सूचना देने पर बराकर रेल आरपीएफ से कोई नही आया। सुबह तकरीबन 9:00 बजे आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही थी इसी क्रम में जब मीडिया वालों ने बराकर रेल आरपीएफ इंस्पेक्टर जे राय से मामले की सच्चाई जानने चाहा तो उन्होंने मीडिया के ऊपर भड़क गया और कैमरे को देखकर भागने लगा। जमीन पर गिरे चावल के वीडियो फुटेज को डिलीट करने की बात कहने लगा।
सूत्रों के अनुसार यह खेल कई महीनों से किया जा रहा था। रात्रि में जब रेल मालवाहक ट्रेन रुकती थी तब सीमेंट चावल जैसे कई प्रकार के समान को गेट का सील तोड़ कर लूट लिया जाता था।
वही बताया जा रहा है कि इस घटना में कुमारधुबी पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और चावल को भी जब्त किया है।
सवाल यह कि सरकारी संपत्ति की लूट पर किसकी जवाबदेही। रात्रि में सुनसान स्थानों पर माल वाहक ट्रेन खड़ी रहने पर रेल पुलिस क्या करती है। जनता और सरकारी संपति अब सुरक्षित नही।