Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Dhanbad News

Dhanbad:कुमारडूबी के बुढ़िया खदान में नहाने के दौरान दो बच्ची के डूबने से हुई मौत

कुमारधुबी के बगानधौड़ा तीन नंबर उड़िया धौड़ा के हांड़ीटोला की रहने वाली दो बच्ची सोमवार के दोपहर तीन बजे टोला के पास स्थित बूढ़िया खदान में नहाने के दौरान डूब गयी। लोगों ने किसी तरह दोनों को खदान से बाहर निकाला और एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव हांड़ीटोला लाया जायेगा। टोला में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतकों का नाम निर्जला हांड़ी (16) एवं मुन्द्री हांड़ी (20) है। मृतका निर्जला एवं मुन्द्री की मां ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण पानी का दिक्कत है। पास के झिलिया नदी का पानी भी सूख गया है। मजबूरी में पास के बूढ़िया खदान में दोनों नहाने जाती थी। सोमवार को भी दोनों नहाने गयी और गहरे पानी में डूब गयी। एक बच्चे ने दोनों को डूबते देखा व टोला में खबर की। टोला के लोग खदान पहुंचे और दोनों को खदान से बाहर निकाला। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मृतकों के परिजन दिहाड़ी मजदूर हैं।

Leave a Response