Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Dhanbad News

Dhanbad:करोना योद्धाओं को किया गया सम्मान मैथन मे यज्ञ आयोजन मंडप से अश्लील गानों पर डांस

चिरकुंडा में राष्ट्रीय जनता दल परिवार की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रुप में राजद के धनबाद जिला महासचिव सुनीता सिंह मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में कोरोना काल में अपना कर्तव्य निभाते हुए लोगों के सेवा करने वाले डॉक्टर, मीडिया, समाजसेवी और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जहां क्षेत्र के कई टीवी चैनल, अखबार और पोर्टल के पत्रकार, डॉक्टर व कई संगठन के समाजसेवी मौजूद हुए।

__News craft rashtriya__

मैथन मे यज्ञ आयोजन मंडप से अश्लील गानों पर डांस के साथ वीडियो हो रहा है वायरल

मैथन मे यज्ञ आयोजन के मंडप में अश्लील गानों के साथ अश्लील डांस का वायरल वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो निरसा के मैथन एरिया 5 का है। जहां 2 अप्रैल से 9दिवसीय शतचंडी महायग एव प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है।

जहा रात्रि समय शराब के नशे में अश्लीलता परोसा जा रहा है। अश्लील गानों की धुन में अश्लीलता का हद पार किया गया है। इवीडियो की पुष्टि नही करता है। लेकिन अगर ये सच है तो समाज के लिए गलत संदेश है।स वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह तरह के चर्चाएं हो इस वायरल की पुष्टि नहीं करता है लेकिन अगर यह सच है तो समाज के लिए गलत संदेश है

Leave a Response