Dhanbad:एग्यारकुंड प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी जुलूस संपन्न, जय श्री राम के नारे से गूंज उठा क्षेत्र
एग्यारकुंड प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी जुलूस संपन्न, जय श्री राम के नारे से गूंज उठा क्षेत्र
रामनवमी के अवसर पर एग्यारकुंड प्रखंड के विभिन्न अखाड़ा दल द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया। दो साल कोरोना महामारी के चलते जुलूस नही निकाले जाने के बाद इस साल जुलूस में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बना। विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए। वही लड़कियों ने भी अपने आप को कंधे से कंधे मिलाते हुए हांथों में लाठी थाम करतब दिखाई। लड़कियों की उत्साह देख सभी ने उनका हौसला अफजाई की। वही पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। जय श्री राम के नारे के साथ जुलूस तालडांगा पहुंचा। जहां विधि अनुसार सभी ने मौजूद पदाधिकारी को लाइसेंस समर्पित कर जुलूस संपन्न किया गया। जुलूस में पहुंचे विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी का जगह जगह अखाड़ा दल के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दो साल से रामनवमी के जुलूस नही निकाला जा रहा था। इस साल सभी ने उत्साह से इस पर्व को मना रहे है। झारखंड सरकार को भी धन्यवाद दूंगा जिन्होंने अखाड़ा दल के भावनाओं को देखते हुए समय सीमा बढ़ाया है। रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हर चौक चौराहे पर तैनात दिखी। जगह जगह जुलूस में किसी को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पानी व मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी। रामनवमी के उपलक्ष्य में कालीमंडा में विशाल क्लब की ओर दिव्यांग लोगों को पुरस्कृत किया गया।