

गिद्धौर /चतरा: प्रखंड के बारीशाखी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत के विकास कार्यों को लेकर बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता उप मुखिया विकास कुमार पांडे ने किया। बैठक में पंचायत के 14 वार्ड सदस्यों में से 8 वार्ड सदस्य उपस्थित थे ।बैठक में मुख्य रूप से पंचायत में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा किया गया । जिसमें वार्ड सदस्यों ने निर्णय लिया कि कार्यकारिणी की बैठक में योजनाओं को पारित करने के बाद हस्ताक्षर करेंगे ,क्योंकि हस्ताक्षर के बाद अपने मनमानी ढंग से योजनाओं को मुखिया पंचायत सचिव द्वारा पारित कर ऑनलाइन में चढ़ा दिया जा रहा है ।और मनचाहे लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है । जिसको लेकर वार्ड सदस्य विरोध जताया है वही उप मुखिया विकास पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना कार्यकारिणी में योजनाओं को पारित किये बिना जल मीनार व डस्टबिन लगाया जा रहा है । जो सरकारी पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में पंचायत सचिव दिगंबर पांडे ने बताया कि युक्त आरोप गलत है कार्यकारनी में पारित किए गए योजना को ही लिया जा रहा है । बैठक में समुंद्री देवी, मालती कुमारी ,अनिता देवी ,गीता देवी गायत्री देवी , अनीता देवी ,कमला देवी आदि उपस्थित थे।