Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व एवं संबंधित विभागों की लंबित मामलों पर विस्तृत समीक्षा

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में की अध्यक्षता में जिला भू-अर्जन, परिवहन, राजस्व, राजस्व संग्रहण, अभिलेखागार, खनन, निबंधन एवं उत्पाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उक्त सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की। इसमें प्रमुख रूप से विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि हस्तांतरण एवं भूमि चिन्हितिकरण, CA Land, FRA, NOC से जुड़े मामलों की अद्यतन स्थिति, NGDRS पोर्टल (प्रतिबंधित सूची) पर प्रविष्टि हेतु सूची प्राप्त करने एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रगति, राजस्व शिविरों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा, लंबित दाखिल-खारिज एवं अस्वीकृत किए गए आवेदनों की स्थिति, उत्तराधिकारी एवं आपसी बंटवारा के आवेदन, परिशोधन पोर्टल पर लंबित मामलों का निष्पादन, e-Court के माध्यम से राजस्व न्यायालय में लंबित एवं निष्पादित मामलों का ब्योरा तथा आयोजित राजस्व न्यायालय दिवस से संबंधित समीक्षा शामिल रही। इसके अतिरिक्त भूमि-मापी से संबंधित लंबित मामलों, राजस्व शाखा के द्वारा विभिन्न कार्यालय पत्रांक से मांगे गए प्रतिवेदनों की प्रगति, GM भूमि के GIS Mapping हेतु लंबित प्रकरणों एवं लंबित जाति, आय, आवासीय एवं EWS प्रमाण पत्रों की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं, निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा जनहित से जुड़े कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने कहा कि भूमि हस्तांतरण, प्रमाण पत्र निर्गत एवं दाखिल-खारिज जैसे कार्य सीधे जनता के जीवन और अधिकारों से जुड़े होते हैं, अतः इनकी प्राथमिकता के साथ निष्पादन किया जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से जुड़े कार्यों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की तथा समस्याओं एवं अड़चनों से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने इन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक का समापन सभी विभागीय पदाधिकारियों को उनके-उनके दायित्वों की पुनः याद दिलाते हुए और जनहित में संवेदनशील व तत्पर रहने के निर्देशों के साथ हुआ। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response